Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 03:02
दुबई: वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ने कहा है कि इस बार की हज यात्रा के दौरान अब तक 13 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 51 हजार से अधिक भारतीय हज यात्रा के लिए सउदी अरब पहुंच चुके हैं।
वाणिजय दूतावास के आंकड़ों के मुताबिक 14 हजार 655 भारतीय मक्का में हैं और 36 हजार 945 भारतीय तीर्थयात्री मदीना में हैं। सउदी अरब में हज समिति के सचिवालय ने कहा कि अब तक दुनियाभर से दो लाख 37 हजार 496 तीर्थयात्री पहले ही मदीना पहुंच चुके हैं।
जेद्दाह में भारत हज यात्रा के लिए अब तक 51 हजार 611 भारतीय सउहदी अरब पहुंचे चुके हैं।
First Published: Thursday, October 13, 2011, 08:32