हड़ताल से ढाका में जनजीवन ठप - Zee News हिंदी

हड़ताल से ढाका में जनजीवन ठप

ढाका : एक वरिष्ठ नेता की गुमशुदगी के मामले को लेकर मुख्य विपक्षी दल बीएनपी द्वारा आहूत एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल के मौके पर आज राजधानी ढाका में स्कूल कालेज तथा कारोबारी संस्थान पूरी तरह बंद रहे।

 

सैंकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों तथा त्वरित कार्रवाई बटालियन के जवानों को हालात पर निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया था। हालांकि लोगों को लाने ले जाने के लिए कड़ी निगरानी में हड़ताल की खिलाफत करते हुए बसें चलायी गयीं। राजधानी की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बेहद कम रही जहां आम दिनों में वाहनों की भीड़ के कारण चलना भी मुश्किल हो जाता है।

 

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की हड़ताल के कारण स्कूल ,शापिंग माल तथा निजी कार्यालयों में पूरी तरह बंद रहा । हड़ताल से एक दिन पूर्व कल फैली हिंसा में एक बस चालक के मारे जाने तथा आठ बसों को आग लगा दिए जाने के कारण लोग भयभीत थे।

 

विपक्ष ने क्षेत्रीय नेता इलियास अली के लापता होने के लिए एजेंसियों पर आरोप मढ़ा है । वह मंगलवार से ही अपने ड्राइवर के साथ लापता हैं । लेकिन सरकार इन आरोपों से इनकार कर रही है और साथ ही विपक्ष पर आरोप लगा रही है कि उसने देश में अराजकता फैलाने के लिए खुद ही उन्हें छुपा दिया है। (एजेंसी)

 

First Published: Sunday, April 22, 2012, 18:38

comments powered by Disqus