Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 07:42
ह्यूस्टन : अमेरिका के फ्लोरिडा में वर्ष 2008 में अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले एक करोड़पति को 30 वर्ष की सजा सुनाई गई है।
न्यायाधीश जेनिफर डेविस ने 64 वर्षीय बॉब वार्ड को हत्या का दोषी पाया और उसे इस अपराध के लिए जेल में कम से कम 25 वर्ष की सजा काटनी होगी। वार्ड ने सजा सुनाए जाने से पहले अपना अपराध स्वीकार करने से इनकार कर दिया लेकिन उसके परिवार के कई सदस्यों और मित्रों ने उसके खिलाफ बयान दिए।
वार्ड की पुत्री मैलोरी ने अपनी मां डायन वार्ड की मौत को ‘दुखद घटना’ करार देते हुए कहा, ‘पिता को उनके बाकी बचे दिनों के लिए सलाखों के पीछे बंद करने से मेरे मेरी मां को न्याय नहीं मिलेगा लेकिन यह हमारे परिवार को एक और मौका प्रदान करेगा।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 14:28