Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 13:54
लंदन : गुजरात में वर्ष 1993 में दो बम हमलों को लेकर भारत में वांछित भगोड़ा टाइगर हनीफ को ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत प्रत्यर्पित किए जाने का आदेश दिया। भारत 1993 से पहली बार ब्रिटेन से प्रत्यर्पण हासिल करने में सफल रहा है।
हनीफ (51) का पूरा नाम मोहम्मद हनीफ उमरजी पटेल है और वह 2010 में ग्रेटर मेनचेस्टर के बोल्टन में किराने की एक दुकान में दिखा था। वह माफिया सरगना दाउद इब्राहिम से जुड़ा बताया जाता है । लंदन स्थित वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने बुधवार को हनीफ को भारत को प्रत्यर्पण किए जाने का आदेश दिया। हनीफ का मामला भारत द्वारा पहला सफल प्रत्यर्पण है। उसने दिसंबर, 1993 में ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण किया था। फैसले के बाद यहां कई भारतीय अधिकारियों ने संतोष प्रकट किया।
अदालत ने कल हनीफ को ‘भगोड़ा’ बताया। उसे फरवरी 2010 में मेट्रोपालिटन पुलिस ने एक प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया था जिसमें उस पर हत्या और विस्फोट की कथित रूप से साजिश रचने का आरोप लगाया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 19:24