Last Updated: Friday, October 21, 2011, 03:26
वाशिंगटन: लीबिया के तानाशाह राष्ट्रपति कर्नल गद्दाफी के मारे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रतिक्रिया आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि लीबिया में अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभियान पर उन्हें गर्व है।
ओबामा ने कहा है कि लीबियाई विद्रोहियों के समर्थन में नाटो की अगुवाई में अभियान यह दिखाता है कि बहुपक्षीय कार्रवाई में भारी क्षमता होती है और अब इससे लीबियावासियों को अपनी किस्मत खुद लिखने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के तौर पर एक साथ मिलकर काम करने से हमारी क्षमता का पता चलता है। निश्चित तौर पर अमेरिका के पास अनूठी क्षमता है और इस प्रक्रिया में हमें अपने नेतृत्व की क्षमता पर गर्व है।
ओबामा ने कहा कि इस अभियान में हमने जो काम किया है उस पर हम गौरवान्वित हैं। शुरुआती अभियान के बाद लीबिया में इस अभियान की जिम्मेदारी नाटो के सहयोगी राष्ट्र ब्रिटेन और फ्रांस को सौंप दी गयी थी हालांकि अमेरिकी बलों ने महत्वपूर्ण सैन्य सहायता बहाल रखी।
कुछ रिपब्लिकन आलोचकों ने भी लीबिया में अभियान पर ओबामा की ढुलमुल नीति का आरोप लगाया था और कहा था कि सरकार पर्याप्त अमेरिकी सैन्य साजो सामान और बलों का उपयोग नहीं कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 21, 2011, 08:56