Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 09:28
मास्को: रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जब तक रूस तुलनात्मक रूप से प्रभावी पारम्परिक हथियारों को विकसित नहीं कर लेता तब तक वह अपने परमाणु अस्त्रों को नहीं हटाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पुतिन ने कहा, रूस अपने विदेशी साझेदारों से कुछ मामलों में पीछे है, खासतौर पर सटीक निशाने पर लगने वाले अस्त्रों के संदर्भ में।
पुतिन ने शुक्रवार को कहा, आधुनिक पारम्परिक अस्त्र सटीकता एवं मारक समय जैसे गुणों के कारण जनसंहार के हथियारों की तुलना में ज्यादा प्रभावी हो जाते हैं। उन्होंने कहा, 'हम परमाणु अस्त्रों का त्याग तभी करेंगे जब तक हम ऐसी व्यवस्था नहीं कर लेते। किसी को भी इस विषय में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।' (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 15:00