Last Updated: Monday, August 6, 2012, 11:53

न्यूयॉर्क: अमेरिका के विस्कोन्सिन स्थित एक गुरूद्वारे में गोलीबारी करने वाला हमलावर एक श्वेत पुरुष था और उसकी बांह पर 9/11 का टैटू बना हुआ था। अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले को 9/11 के रूप में जानते हैं।
विस्कोन्सिन के ओक क्रीक में गुरूद्वारे के अध्यक्ष के भतीजे कंवरदीप सिंह कालेका ने बताया कि गुरूद्वारे से बचाए गए लोगों का कहना है कि हमलावर एक गंजा श्वेत पुरूष था। उसने सफेद रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हमलावर की बांह पर 9/11 का टैटू बना हुआ था। हमले में इस हमलावर सहित सात लोग मारे गए और तीन घायल हो गए।
कालेका ने सीएनएन को बताया कि बंदूकधारी ने पार्किंग से ही गोलीबारी शुरू कर दी और वहीं पर उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इसके बाद वह गुरूद्वारे के अंदर घुसकर गोलीबारी करने लगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि मारे गए कुछ लोगों में ग्रंथी भी हैं। मेरे चाचा इस गुरुद्वारे के प्रबंधकों में से एक हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में मारे गए ज्यादातर लोग सिख पुरूष थे।’ कालेका ने कहा कि गोलीबारी के समय वह गुरूद्वारे में नहीं थे, लेकिन गवाहों और अन्य लोगों से पुलिस की पूछताछ में उन्होंने मदद की। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 11:53