Last Updated: Friday, August 9, 2013, 18:52

वाशिंगटन : अमेरिका ने शुक्रवार को पाकिस्तान के शहर लाहौर स्थित अपने वाणिज्य दूतावास में से सभी गैर जरूरी कर्मचारियों को दूतावास पर आतंकवादी हमले के विशिष्ट खतरे के मद्देनजर वहां से हटा लिया है ।
अमेरिका ने इसके साथ ही अपने सभी नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए परामर्श जारी किया है। अल कायदा के अंतरराष्ट्रीय स्तर के अलर्ट के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है ।
विदेश विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज विदेश विभाग ने हमारे पाकिस्तान के लाहौर स्थित वाणिज्य दूतावास से गैर जरूरी कर्मचारियों को निकालने के आदेश दिए हैं । हम लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के खिलाफ आतंकवादी हमले की विशिष्ट चिंताओं के चलते यह कदम उठा रहे हैं।
अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि विदेश विभाग अपने कर्मचारियों और दूतावास में आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा रहा है । अमेरिकी विदेश विभाग ने यात्रा परामर्श भी जारी किया है ।
लाहौर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि रविवार को ईद की छुट्टियां समाप्त होने के बाद स्थानीय स्टाफ को अधिकारियों की ओर से ड्यूटी पर आने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया, ‘ हमें वाणिज्य दूतावास के बंद होने की जानकारी नहीं है । स्थानीय स्टाफ अगले सप्ताह ड्यूटी पर आ सकता है ।’ लाहौर में अमेरिकी राजनयिकों को इस्लामाबाद भेज दिया गया है । (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 18:52