हमले की साजिश के लिए ब्रिटिश नागरिक हिरासत में

हमले की साजिश के लिए ब्रिटिश नागरिक हिरासत में

लंदन : ब्रिटेन के एक नागरिक को एक हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने के लिए आरोपित किया गया है। यह कार्रवाई उसके घर में नाइट्रिक एसिड और सल्फ्यूरिक एसिड जैसे रसायन पाए जाने के बाद की गई है।

समाचार पत्र द सन की रपट के अनुसार, पुलिस ने सरे के वर्लिघम में स्थित एक रसायन कम्पनी में कार्यरत डंकन रेलटन के घर की तलाशी ली और वहां से तेजाब व फास्फोरस की पीली छड़ें बरामद की।

इस व्यक्ति के घर में उसकी मां और भाई भी रहते हैं। अधिकारियों ने यह आरोप भी लगाया है कि रेलटन एक बस को निशाना बनाना चाहता था।

अभियोजकों ने सरे में एक न्यायालय में कहा, कई सामानों को मिश्रित किए जाने पर विस्फोटक तैयार हो सकते हैं। रेलटन के पास हमला करने के लिए सामगी, क्षमता और ज्ञान था। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 18:42

comments powered by Disqus