Last Updated: Monday, October 29, 2012, 16:16
गाजा सिटी (फलस्तीनी क्षेत्र) : इजरायल के हवाई हमलों में एक हमास आतंकवादी के मारे जाने के बाद गाजा की ओर से दक्षिणी इजरायल क्षेत्र में सात रॉकेट बरसाए गए। हालांकि इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस प्रवक्ता मिकी रोसेनफेल्ड ने बताया कि गाजा सीमा के दक्षिणी सेक्टर से लगे इश्कोल जिले में कल खुले इलाकों में दो रॉकेट गिरे। वहीं बीरशेवा शहर में और इसके पास के क्षेत्र में दो अन्य रॉकेट गिरे। बीरसेवा में 1,94,000 लोगों की आबादी है।
इन हमलों में किसी के घायल होने या किसी तरह की क्षति होने की कोई खबर नहीं है।
एक सैन्य प्रवक्ता ने बाद में कहा कि कल दिन में तीन अन्य रॉकेट ने इजरायली क्षेत्र को निशाना बनाया। इनसे भी किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
गाजा स्थित ‘पोपुलर रेसिस्टेंस कमिटीज’ के आतंकवादियों ने बीरशेवा पर गिरे दो रॉकेटों की जिम्मदारी ली है।
फलीस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि रविवार देर रात इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी पर दो छापेमारी अभियान चलाया। इनमें एक घर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने छापेमारी की बात की पृष्टि करते हुए कहा कि यह ‘रॉकेट लांचर के ठिकानों और आतंकी गतिविधियों’ को निशाना बनाने के लिए किए गए।
इससे पहले कल सुबह इजरायली हमले में एक हमास आतंकी की मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य घायल हो गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 16:16