Last Updated: Friday, December 30, 2011, 08:20

मास्को : उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसके नेता किम जोंग इल की मौत के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उसकी नीतियों में किसी तरह के बदलाव की अपेक्षा न करे।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम दृढ़तापूर्वक और भरोसे के साथ घोषित करते हैं कि दक्षिण कोरिया के कठपुतली समूह सहित दुनिया भर के मूर्ख राजनीतिज्ञ हमसे किसी बदलाव की अपेक्षा न करें।
बयान में कहा गया है कि उनका देश दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यांग बाक से कभी कोई सम्बंध नहीं रखेंगे। उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से संबद्धछह देशों की वार्ता इस समय अवरूद्ध है। इन छह देशों में दोनों कोरिया के अलावा चीन, अमेरिका, रूस और जापान शामिल हैं।
उत्तर कोरिया पर 1994 से शासन करने वाले किम जोंग इल का गत 17 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके पुत्र किम जोंग उन को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 13:50