हमादी जिबाली ट्यूनीशिया के अगले पीएम - Zee News हिंदी

हमादी जिबाली ट्यूनीशिया के अगले पीएम

ट्यूनिशिया : इस्लामिक एनाहदा पार्टी के हमादी जिबाली ट्यूनीशिया के अगले प्रधानमंत्री होंगे। एक वरिष्ठ राजनेता ने बताया कि देश की तीन प्रमुख पार्टियों के बीच हुए एक समझौते के तहत यह फैसला किया गया है।

 

रिपब्लिक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी अब्दलवाहेब मतार ने बताया कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता तथा विपक्षी राजनेता मोंसेफ मारजुकी ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति होंगे।

 

जनवरी में तानाशाह जिने अल अबादीन बेन अली को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद देश में पिछले माह ऐतिहासिक लोकतांत्रिक चुनाव हुए थे । अरब देश में फैले विद्रोह के बाद ये पहले चुनाव थे।

 

देश में 217 सदस्यीय संविधान सभा के लिए मतदान कराया गया था । संविधान सभा की जिम्मेदारी देश का नया संविधान तैयार करना तथा देश में आम चुनाव होने तक कार्यवाहक सरकार की नियुक्ति करना है । एनाहदा पार्टी ने 89 सीटों पर जीत हासिल की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 19, 2011, 20:04

comments powered by Disqus