हमास की जीत की घोषणा,युद्धविराम जारी रहेगा

हमास की जीत की घोषणा,युद्धविराम जारी रहेगा

गाजा सिटी: हमास नेताओं ने गाजा में इजरायल पर जीत की घोषणा की। युद्धविराम के बाद यहां पहले दिन शान्तिपूर्ण माहौल दिखा और गाजा में झंडे लहराते हुए हमास समर्थकों ने खुशी मनाते हुए रैलियां निकालीं। मिस्र की मध्यस्थता में इजरायल के साथ किए गए युद्धविराम के बाद पिछले चार सालों में सीमा के आर-पार जारी सबसे भीषण लड़ाई का अंत हुआ।

युद्धविराम के साथ आठ दिनों से गाजा पट्टी पर जारी इस्राइली हमले और इस्राइल के खिलाफ किए जा रहे हमास के रॉकेट हमलों का अंत हो गया। जहां इजरायल का कहना है कि उसके हमलों से आतंकवादियों को गहरी क्षति पहुंची है, वहीं गाजा का कहना है कि इजरायल द्वारा उसके क्षेत्र में थल सेना को ना भेजने के फैसले से हमास की नयी ताकत का पता चलता है।

रैली में शामिल गाजा के प्रधानमंत्री और हमास नेता इस्माइल हनियेह ने कहा कि प्रतिरोधी लड़ाकों ने लड़ाई के नियम बदलकर रख दिए। हमने इजरायल की चालों को विफल कर दिया। गाजा में घुसपैठ करने का विकल्प, इस जीत के बाद खो गया, और अब यह उन्हें कभी नहीं मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 08:45

comments powered by Disqus