Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 14:47

रमल्ला : फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि समय आ गया है जब फलस्तीनियों को गाजा पर शासन करने वाले कट्टरपंथी हमास के साथ एकजुट हो जाना चाहिए। अब्बास ने कल फिलस्तीनी नेतृत्व की एक बैठक में यह आह्वान किया जिसमें हमास के उप प्रधानमंत्री नसीरूद्दीन अल-शाएर भी शामिल हुए।
अब्बास ने कहा, ‘यह वक्त गंभीरता से सुलह सफाई के गंभीर प्रयास और इसके लिए मिस्र की मध्यस्थता के लिए सम्पर्क करने का है।’ प्रतिद्वन्द्वी फतह पार्टी के प्रमुख अब्बास ने कहा, ‘हमें लम्बे समय से चले आ रहे सवाल के हल के लिए मिस्र में नेतृत्व के साथ बैठक पर सहमति की उम्मीद है।’ उल्लेखनीय है कि फिलस्तीनी विधायी चुनाव में इस्लामियों की जीत के बाद सन् 2006 से हमास और फिलस्तीनियों के बीच तनाव व्याप्त है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 14:47