हरदीप पुरी को मानवता के लिए पुरस्‍कार

हरदीप पुरी को मानवता के लिए पुरस्‍कार

वाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी को मानवता के लिए दी गई श्रेष्ठ सेवा के लिए थॉमस जेफरसन इटरनल विजिलेंस पुरस्कार से नवाजा है।

न्यूयॉर्क में सप्ताहांत में आयोजित समारोह में अमेरिकी कांग्रेस सदस्य कैरोलिन बी मैलोनी ने यही पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पूर्व प्रतिनिधि अब्दुल्ला हुसैन हारून को भी दिया। दक्षिण एशियाई मामलों पर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (नेशनल एडवाइसरी काउंसिल) ने दोनों पूर्व राजदूतों को पुरस्कार के लिए चयनित किया। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए मून ने कहा कि राष्ट्रों के लिए सम्मान और मित्रता के साथ एकीकृत दर्शन को तलाशने की जरूरत है ताकि मानवता को शांति और समृद्धि मिल सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 13:21

comments powered by Disqus