Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 10:07

सना : यमन में सोमवार को हुए एक हवाई हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा का दूसरे नंबर का सरगना सईद अल-शिहरी अपने पांच साथियों के साथ मारा गया। शिहरी अपने साथियों के साथ एक कार में सवार था। यमन रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
समझा जाता है कि शिहरी के मारे जाने से आतंकवादी संगठन को गहरा धक्का लगा है।
अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल हमले में सऊदी नागरिक अल-शिहरी मारा गया। शिहरी यमन में अलकायदा का डिप्टी था। शिहरी अपने पांच साथियों के साथ दक्षिणी हदरामावत प्रांत के एक घर से कहीं जाने के लिए निकला था।
अधिकारियों के मुताबिक समझा जाता है कि अमेरिकी ड्रोन से शिहरी के काफिले पर मिसाइल दागी गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 23:44