Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 08:43
मोगादिशू : सांसदों ने हसन शेख मोहमूद को सोमालिया का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। राष्ट्रपति चुनावों में 56 वर्षीय विश्वविद्यालय व्याख्याता को दूसरे चरण में अधिकतर मत प्राप्त हुए। उनका मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति शरीफ शेख अहमद से था।
हसन शेख मोहमूद को 190 मत मिले जबकि शरीफ को केवल 79 मत ही मिले। संसद के अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान जावेरी ने घोषणा की, आज के चुनाव में हसन शेख मोहमूद विजेता हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 08:43