Last Updated: Friday, August 2, 2013, 22:16

लंदन : ब्रिटेन की राजकुमारी डायना पाकिस्तानी सर्जन हसनत खान के साथ ‘प्यार में इस कदर पागल’ हो गई थी कि वह उनसे शादी करने और यहां तक कि पाकिस्तान में घर बसाना चाहती थीं।
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिना खान ने यह बताया। जेमिना दिवंगत राजकुमारी की दोस्त थी। उन्होंने ‘वेनिटी फेयर’ के सितंबर अंक के लिए ‘द ग्रांडमदर प्रिंस जार्ज नेवर न्यू’ नाम से एक आलेख में अपनी दोस्ती का विस्तृत ब्योरा दिया है।
जेमिना ने पत्रिका को बताया, ‘डायना हसनत खान के प्यार में पागल थी और उनसे शादी करना चाहती थी, यहां तक वह पाकिस्तान में घर बसाना चाहती थी और यह एक वजह थी कि हम दोस्त बन गए।’
उन्होंने इमरान खान से अपनी शादी का जिक्र करते हुए कहा, ‘वह (डायना) जानना चाहती थी कि मुझे पाकिस्तान में बसने में कितनी परेशानी हुई।’ जेमिना को इमरान पाकिस्तान ले गए थे।
जेमिना ने इस बात का खुलासा किया कि डायना दो बार पाकिस्तान में उनसे मिलने आई ताकि अस्पताल के लिए कोष जुटाने में मदद की जा सके।
उन्होंने खुलासा किया, ‘दोनों बार वह गुप्त रूप से उनके परिवार के लोगों से मिलने गई ताकि हसनत से शादी की संभावना पर चर्चा की जा सके।’
डायना ने खान के परिवार के बारे में जानकारी पाने की हर कोशिश की लेकिन एक बेटे का एक अंग्रेज महिला से शादी करना हर कट्टरपंथी पश्तून मां के लिए सबसे बुरा अनुभव होता है। इस प्रेमी जोड़े ने शादी की संभावना के बारे में चर्चा की होगी लेकिन खान ने 1997 में पेरिस में एक कार दुर्घटना में डायना की मौत होने के बाद पुलिस को बताया था कि उन्होंने डायना से कहा था, ‘यह एक हास्यास्पद विचार है’। डॉक्टर के साथ अपने प्रेम संबंध के टूटने पर डायना ने डोडी अल फायेड के साथ प्रेम संबंध शुरू किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 22:16