हां,मैंने मॉडल का यौन उत्पीड़न किया था: आनंद

हां,मैंने मॉडल का यौन उत्पीड़न किया था: आनंद

हां,मैंने मॉडल का यौन उत्पीड़न किया था: आनंदन्यूयॉर्क : नवोदित मॉडलों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में कैलीफोर्निया में 59 साल कैद की सजा का सामना कर रहे भारतीय अमेरिकी फैशन डिजाइनर आनंद जॉन ने एक संघीय अदालत में एक महिला को मॉडलिंग का काम दिलाने का प्रलोभन देकर उसका उत्पीड़न करने का गुनाह कबूल किया है ।

मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में जॉन ने यौन अपराध का एक आरोप कबूल किया और संघीय अभियोजकों के साथ हुए आग्रह समझौते के तहत उसे पांच साल कैद की सजा सुनाई गई ।

केरल में जन्मे फैशन डिजाइनर को कैलीफोर्निया में 2007 में सात नवोदित मॉडलों के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । वह फिलहाल कैलीफार्निया की जेल में 59 साल की सजा काट रहा है ।

संघीय अभियोजकों के साथ हुए समझौते में जॉन ने एक नवोदित महिला मॉडल के खिलाफ यौन अपराध का आरोप स्वीकार किया । (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 09:28

comments powered by Disqus