Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 21:44

हांगकांग : हांगकांग पुलिस ने चार्टर्ड नाव और यात्री नौका के बीच की टक्कर के मामले में मंगलवार को चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस हादसे में मरने वालों की संख्या 38 हो गई है।
इस बीच, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एशिया के सर्वाधिक सुरक्षित एवं नियमित जल मार्ग में दोनों नौकाओं के बीच इस तरह की भीषण टक्कर कैसे हुई।
सोमवार की रात की यह दुर्घटना पिछले 15 साल के इतिहास में हांगकांग का सबसे भयावह हादसा है।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लामा द्वीप के निकट यह टक्कर उस समय हुई जब विक्टोरिया हार्बर में हांगकांग इलेक्ट्रिक कंपनी के 100 से अधिक यात्री और उनके परिजन पोत पर सवार होकर राष्ट्रीय दिवस के मौके पर हो रही आतिशबाजी का नजारा देख रहे थे।
इससे पहले, समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार समुद्र अशांत था और इस टक्कर के कारण लोग पानी में गिर पड़े। कुछ ही मिनट में कंपनी का जहाज डूब गया। पानी की लहरों के बीच केवल जहाज का एक भाग ही दिखाई दे रहा था।
टक्कर खा कर यात्री नौका लामा पहुंची और उसपर सवार लोग उतरे। यात्री नौका पर सवार लोगों को कोई चोट नहीं पहुंची थी, लेकिन वे डरे हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 21:44