हांगकांग में नौका टक्कर में अब तक 36 मरे

हांगकांग में नौका टक्कर में अब तक 36 मरे


हांगकांग : हांगकांग में एक चार्टर्ड नाव के एक यात्री नौका से टकरा जाने के कारण हुई दुर्घटना में मृतक संख्या 36 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि रात भर तलाशी और बचाव अभियान जारी रहा।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लामा द्वीप के निकट यह टक्कर उस समय हुई जब 120 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य कल शाम हांगकांग इलेक्ट्रिक कंपनी के पोत पर सवार होकर विक्टोरिया बंदरगाह में राष्ट्रीय दिवस के मौके पर हो रही आतिशबाजी का नजारा देख रहे थे।

इस टक्कर के कारण लोग पानी में गिर पड़े और कुछ ही मिनट में कंपनी का जहाज डूब गया। पानी की लहरों के बीच केवल जहाज का एक भाग ही दिखाई दे रहा था। सरकार ने एक बयान में बताया है कि इस घटना में 28 लोगों के मारे की खबर है जबकि आठ अन्य लोगों की अस्पतालों पहुंचने के दौरान मौत हो गई।

इस घटना के बाद 100 से अधिक लोगों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिसमें से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं या कहें तो इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य अभी जारी रहेगा। दमकल सेवा विभाग (एफएसडी) ने अभी भी लोगों के नौका के भीतर होने या लापता होने की संभावना से इंकार नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 09:31

comments powered by Disqus