Last Updated: Friday, January 20, 2012, 07:11
वाशिंगटन : दक्षिणी अफगानिस्तान में एक हेलिकाप्टर हादसे में छह अमेरिकी सैनिक मारे गए। हालांकि अमेरिकी बल ने इसके दुश्मनों की ओर से की गयी गोलीबारी का परिणाम होने की आशंका से इनकार किया है।
सीएस 53 सी स्टैलियोन हेलिकाप्टर कल हेलमंद प्रांत में हादसे का शिकार हो गया। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती संकेत हैं कि यह दुश्मनों की गोलीबारी का परिणाम नहीं है। मारे गए लोग अमेरिकी सेना के सदस्य थे । एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में संकेत मिला है कि हादसे के समय इलाके में दुश्मनों की उपस्थिति नहीं थी। सी स्टैलियोन एक भारी परिवहन हेलिकाप्टर है जिसमें करीब 40 लोगों को ले जाने की क्षमता है। अमेरिकी अधिकारियों को इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है कि हेलिकाप्टर में मारे गए छह लोगों के अलावा भी और लोग सवार थे या नहीं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 13:41