Last Updated: Friday, April 6, 2012, 07:19
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि लश्करे तैयबा संस्थापक हाफिज सईद का मामला एक आंतरिक मुद्दा है तथा यदि जमात उद दावा प्रमुख के खिलाफ कोई ठोस सबूत हैं तो उसे पाकिस्तान को मुहैया कराया जाना चाहिए।
गिलानी ने साथ ही चेतावनी दी कि ऐसे समय जब पाकिस्तान की संसद अमेरिका के साथ संबंधों के नये नियम बना रही है ऐसे ‘नकारात्मक संदेशों से विश्वास की कमी में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने यह टिप्पणी सईद के लिए एक करोड़ डालर की इनाम की अमेरिका की ओर से की गई घोषणा को लेकर नेशनल एसेंबली और सीनेट के संयुक्त सत्र के दौरान सांसदों की ओर से उठायी गई बातों पर की।
उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा था और यदि ‘सईद के खिलाफ कोई ठोस सबूत हैं तो उसे पाकिस्तान को मुहैया कराया जाना चाहिए जिसके पास एक स्वतंत्र न्यायपालिका है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 12:50