Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 13:46
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने बुधवार को अमेरिका को ललकारते हुए कहा कि वह ऐबटाबाद की तर्ज पर उसके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए। अमेरिका ने बीते साल ऐबटाबाद में अलकायदा सरगगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।
रावलपिंडी स्थित फ्लैशमैन होटल में सईद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिका को यह चुनौती दी। यह होटल सेना मुख्यालय से कुछ दूरी पर ही स्थित है। संवाददाता सम्मेलन में ‘दफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल’ (डीपीसी) के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। इस समूह में कई चरमपंथी संगठन शामिल हैं।
अमेरिका की ओर से एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित किए जाने के बाद सईद का यह पहला संवाददाता सम्मेलन था। सईद ने कहा, मैं गुफाओं और पहाड़ियों में नहीं छिपा हूं। मैं रावलपिंडी में मौजूद हूं।
सईद ने दावा किया कि जमात-उद-दावा एवं उसके सदस्यों का 2008 में हुए मुंबई हमले से कोई लेना-देना नहीं है और इस मामले में उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उसने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि आतंकवाद में वह शामिल है।
पाकिस्तानी मूल के इस आतंकवादी ने कहा, जमात एक नेक संगठन है, जो पूरे पाकिस्तान में काम कर रहा है। इस पर कोई पाबंदी नहीं है। उसने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका पाकिस्तानी अदालतों को स्वीकार नहीं करता। वह पाकिस्तान को भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। अमेरिका अब भारत के सामने झुक गया है और उसकी जुबान भी बोल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 19:16