Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 13:00
ज़ी न्यूज ब्यूरोइस्लामाबाद : जमात-उद-दावा के प्रमुख एवं 26/11 हमले के संदिग्ध साजिशकर्ता हाफिज सईद ने मुम्बई हमले की निंदा की है। रिपोर्ट के मुताबिक सईद ने कहा है कि आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त लोग इसे ‘जिहाद’ बता रहे हैं जो कि गलत है।
समाचार चैनल ‘सीएनएन’ को दिए एक खास साक्षात्कार में सईद ने कहा, ‘मैं इस हमले और निर्दोष लोगों की (चाहे वह किसी भी देश के हों) जान लेने वाली घटना की निंदा करता हूं। मैं इस हमले अथवा इस प्रकार की किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता।’
सईद ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सवालों का जवाब और जांच में सहयोग करने को तैयार है। एनआईए 26/11 हमले से संबंधित जांच के लिए शीघ्र पाकिस्तान जाने वाली है।
सईद ने कहा, ‘एनआईए यदि मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं उसके सवालों का जवाब देने को तैयार हूं।’
First Published: Saturday, November 3, 2012, 13:00