हिंद महासागर में सुरक्षा पर भारत-आस्ट्रेलिया करेंगे टास्कफोर्स का गठन

हिंद महासागर में सुरक्षा पर भारत-आस्ट्रेलिया करेंगे टास्कफोर्स का गठन

हिंद महासागर में सुरक्षा पर भारत-आस्ट्रेलिया करेंगे टास्कफोर्स का गठनमेलबर्न : हिंद महासागर क्षेत्र में बदलते सुरक्षा हालात और भारत-प्रशांत सुरक्षा में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भूमिकाओं पर अगले महीने कैनबेरा में टास्कफोर्स का गठन किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री बॉब कार आधिकारिक तौर पर 20 मार्च को कैनबेरा के संसद भवन में ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट के ताजातरीन टास्कफोर्स की शुरुआत करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट (एआईआई) ने 2011 में एक टास्कफोर्स का गठन किया था जिससे दोनों देशों के विशेषज्ञ क्षेत्रीय सुरक्षा में बढोत्तरी के लिए नीति निर्देशों पर बहस, चर्चा और रिपोर्ट के लिए साथ आए।

मेलबर्न स्थित थिंकटैंक एआईआई के निदेशक अमिताभ मट्टू ने कहा, ‘रिपोर्ट हिंद महासागर क्षेत्र में बदलते सुरक्षा हालातों, सुरक्षा चुनौतियों और भारत ऑस्ट्रेलिया की भारत-प्रशांत सुरक्षा को लेकर उठे सवालों पर है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 13:08

comments powered by Disqus