Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 14:54
शिकागो : एक प्रसिद्ध अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता द्वारा सिख धर्म के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर पैदा हुआ विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक अमेरिकी टेलीविजन स्टेशन ने अपनी वेबसाइट पर खेल की कमेंटरी में हिंदू देवी-देवताओं का वर्णन करने के लिए ‘अजीब’ शब्द का इस्तेमाल कर हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत कर दिया है।
आइस हॉकी मैच की कमेंटरी एनबीसी शिकागो वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है जिसका शीषर्क है ‘‘व्हाई ए 3,1 ब्लैकहॉक्स लॉस इज नॉट सो बैड।’’ इसमें नाशविल प्रीडेटर्स द्वारा शिकागो ब्लैकहॉक्स को हराए जाने का ब्योरा देते हुए कहा गया है, प्रीडेटर्स कुछ अजीब हिंदू देवताओं की तरह स्थान लील रहे थे।
नेवादा के हिंदू समुदाय के नेता राजन जेड ने गुरुवार को एक वक्तव्य में कहा कि दुनियाभर में करीब एक अरब हिंदू अपने देवी-देवताओं की प्रतिदिन पूजा करते हैं और उन्हें ‘अजीब’ बताना उनकी भावनाओं को काफी आहत करना है।
यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष जेड ने मांग की कि वेबसाइट से तत्काल अनुचित शब्द को हटाया जाए और माफीनामा प्रकाशित किया जाए।
उन्होंने जोर दिया कि ये देवी-देवता हिंदू धर्म में काफी पूजनीय हैं और हिंदू देवी देवताओं का अनुचित इस्तेमाल या वाणिज्यिक विषय या अन्य एजेंडा के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है क्योंकि यह श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 08:52