‘हिंसा से प्रभावित नहीं होगी अफगान योजना’ - Zee News हिंदी

‘हिंसा से प्रभावित नहीं होगी अफगान योजना’


वाशिंगटन : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) महासचिव एंडर्स फोग रासमुसेन ने कहा है कि अफगानिस्तान में जारी हिंसा का स्थानीय सेना को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपने की योजना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नाटो प्रमुख ने अफगानिस्तान में हाल ही में भड़की हिंसा के दौरान अमेरिकी सैनिकों की हत्या की निंदा की। अमेरिकी सैनिकों द्वारा कुरान की प्रतियां जलाने के बाद अफगानिस्तान में हिंसा भड़की।

 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा का दायित्व गठबंधन फौजों से लेकर अफगान सेना को सौंपने की तयबद्ध योजना इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से प्रभावित नहीं होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नाटो प्रमुख के हवाले से बताया कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि प्रतिदिन तीन लाख अफगान सुरक्षाकर्मियों के साथ 130,000 गठबंधन सैनिक काम कर रहे हैं।

 

इसका आधार जिम्मेदारी एवं विश्वास है। वर्तमान में नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना अफगान सैनिकों एवं पुलिस के साथ देश में आतंकवाद से निपट रही हैं। नाटो की 2014 के अंत तक अफगानिस्तान से वापसी की योजना है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 13:30

comments powered by Disqus