Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 19:12
लंदन : जर्मनी के चांसलर एडॉल्फ हिटलर के भतीजे ने 1942 में अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रुजवेल्ट को पत्र लिखकर उसे अमेरिकी सेना में भर्ती करने की प्रार्थना की थी ताकि वह अपने चाचा के खिलाफ लड़ सके। समाचार पत्र `डेली मेल` की गुरुवार की रपट के अनुसार विलियम पैट्रिक हिटलर 1939 में लड़ाई शुरू होने के बाद जर्मनी से भागकर अपने रिश्तेदारों के पास न्यूयार्क पहुंच गया।
विलियम, हिटलर के सौतेले भाई एलोइस एवं ब्रिजेट डाउलिंग का पुत्र था। उसका जन्म 12 मार्च 1911 में लिवरपूल में हुआ था। तीन वर्ष बाद एलोइस अपनी पत्नी एवं पुत्र को छोड़कर न्यूयार्क चला गया, जहां उसने दोबारा शादी की। इसके बावजूद एलोइस का अपनी पहली पत्नी से सम्पर्क बना रहा। हिटलर का रिश्तेदार होने के कारण अमेरिकी सेना में शामिल होने की विलियम की अर्जी को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद उसने रुजवेल्ट को पत्र लिखकर अपने चाचा के खिलाफ लड़ने की अपनी दृढ़ इच्छा प्रकट की।
विलियम के पत्र के अनुसार, `मैं जर्मनी के उस नेता एवं कुख्यात चांसलर का भतीजा एवं वंशज हूं, जो निरंकुशतापूर्वक विश्व के स्वतंत्र इसाइयों को दास बनाने का इच्छुक है। मैं जल्द से जल्द सक्रिय रूप से लड़ना चाहता हूं।` विलियम का पत्र हालांकि एफबीआई के निदेशक जे. एडगर होवर के हाथों में पड़ गया जिन्होंने उसे नाजी का जासूस बताया। यद्यपि विलियम को 1944 में अमेरिकी नौसेना में भर्ती होने में सफलता मिल गई लेकिन चोट लगने के कारण उसे तीन साल में ही नौकरी छोड़नी पड़ी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 19:12