Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 09:28
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना खोजी कुत्तों और आधुनिक उपकरणों की मदद से उन 135 सैनिकों की तलाश में जुटी है जो भारतीय सीमा के निकट सियाचिन सेक्टर के एक थलसेना शिविर में तैनात थे और बड़े पैमाने पर शनिवार को हुए एक हिमस्खलन में दर्जनों फीट बर्फ के अंदर समा गए थे ।
अंधेरे और खराब मौसम के कारण कल देर रात रोक दिया गया तलाशी अभियान आज फिर से शुरू कर दिया गया । हालांकि, हिमस्खलन के बाद सैनिकों का कोई अता-पता नहीं चल सका है । सैन्य अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जिंदा बचे सैनिकों की कोई सूचना नहीं है । सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी राहत और बचाव अभियान की समीक्षा के लिए खुद स्कादरु रवाना हो गए हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि राहत कार्य के लिए रावलपिंडी से भारी उपकरण हवाई मार्ग के जरिए ले जाए गए हैं ।
कल हुए हिमस्खलन में सियाचिन सेक्टर का ग्यारी स्थित मुख्यालय बुरी तरह प्रभावित हुआ । इस घटना में 124 सुरक्षाकर्मी और 11 असैन्य कर्मचारी एक किलोमीटर चौड़े इलाके में 80 फीट बर्फ तले दब गए ।
सेना की मीडिया शाखा ने लापता लोगों की एक सूची जारी की है जिसमें 121 सैनिक और 11 असैन्य कर्मचारी शामिल हैं । हिमस्खलन की घटना पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रृंखला में 16,000 फीट की उंचाई पर हुई । यह इलाका भारत की सीमा से सटा है ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 00:20