Last Updated: Friday, April 6, 2012, 11:29
त्रिपोली : पूर्व लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम गद्दाफी पर हिरासत में हमला किया गया। यह बात अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) से एक वकील ने कही। एक न्यूज चैनल के अनुसार, आईसीसी के रक्षा अधिकारी जेवियर जीन केटा ने कहा कि सैफ अल इस्लाम को पिछले साल लीबिया में अपने पिता को उखाड़ फेंकने वाले विद्रोह को दबाने के दौरान मानवता के विरुद्ध अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अब हिरासत के दौरान उस पर हमला किया गया और इस समय काफी दयनीय अवस्था में है। सैफ के वकील के तौर कार्य कर रहे कीट ने हमले के बारे में ज्यादा विवरण देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने लीबियाई अधिकारियों पर सैफ गद्दाफी को उसके बुनियादी मौलिक अधिकारों से वंचित रखने का आरोप लगाया है। कीटा ने कहा कि सैफ के लिए प्रभावी प्रतिनिधित्व तब तक सुरक्षित नहीं होगा, जब तक उसके साथ निजी दस्तावेजों को रोजाना साझा नहीं किया जाता।
समाचार चैनल के अनुसार, केटा ने यह भी कहा कि घरेलू अधिकारियों ने बिना किसी कानूनी प्रतिनिधित्व के सैफ गद्दाफी के साथ पूछताछ की। सैफ गद्दाफी को उसके खिलाफ घरेलू जांच की स्थिति के बारे में अस्पष्ट जानकारी प्रदान की गई है। वैश्विक पुलिस एजेंसी ने गुरुवार को प्रताड़ना और अपहरण के संदेह पर गद्दाफी के बेदखल शासन में दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार करने को लेकर अलर्ट जारी किया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 22:01