Last Updated: Friday, January 25, 2013, 22:22
शिकागो : अमेरिका के एक प्रमुख अखबार ने कहा कि मुंबई आतंकी हमले की साजिश के मामले में 35 साल के कारावास की सजा पाने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली के अपराधों के लिए उसे आसानी से मौत की सजा मिल सकती थी।
‘शिकागो ट्रिब्यून’ ने अपने संपादकीय में लिखा कि हेडली के अपराध उसे आसानी से मृत्यदंड दिलाने लायक थे लेकिन अभियोजकों ने इसकी (मृत्युदंड देने) मांग नहीं की।
अखबार ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने हेडली को जीवन बचाने और आजीवन कारावास से बचने की अनुमति दी।
अखबार में कहा गया कि मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा के बजाय 35 वर्ष की सजा कई अमेरिकी नागरिकों को नाराज कर सकती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 22:22