हैकरों के निशाने पर 1 अरब मोबाइल - Zee News हिंदी

हैकरों के निशाने पर 1 अरब मोबाइल

बीजिंग : चीन के एक अरब से अधिक मोबाइल धारक हैकर हमलों का ‘मुख्य निशाना’ बन सकते हैं। सरकारी नेशनल कंप्यूटर नेटवर्क इमरजेंसी रेस्पांस टेक्नीकल टीम ने यह आशंका जताई है।

 

टीम ने कहा कि पिछले साल करीब 71.2 लाख इंटरनेट सुविधायुक्त स्मार्टफोन दुर्भावना से भरे प्रोग्रामों की चपेट में आए। इस तरह की घटनाओं में तीव्र गति से बढ़ोतरी देखी जा रही है। टीम ने पिछले साल 6,249 दुर्भावना से भरे प्रोग्रामों को हटाया जो कि 2010 के मुकाबले दो गुने से अधिक हैं।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर मोबाइल फोन को बर्बाद कर निजी सूचना हासिल करने के वास्ते सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डिजाइन करते हैं। मोबाइल धारकों से गलत तरीके से फीस वसूलने के लिए 1,317 से अधिक दुर्भावना वाले प्रोग्राम भेजे गए। इसके जरिए हैकर कमाई करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 16:34

comments powered by Disqus