Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 14:30

बीजिंग : चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने अमेरिका और कुछ दूसरे देशों की ओर से लगाए गए साइबर हमले के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह अपराध के संबंध में लगाया गया पूर्वानुमान है।
ली ने कहा कि साइबर स्पेस में हैकरों के हमले वैश्विक समस्या है और इसका चीन भी एक निशाना बना है।
उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘चीन ऐसे हमलों का समर्थन नहीं करता, बल्कि इनका पूरी तरह विरोध करता है।’ ली ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘हमें एक दूसरे के खिलाफ निराधार आरोप नहीं लगाने चाहिए, बल्कि व्यावहारिक होने पर अधिक समय खर्च करना चाहिए।’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिकी कंपनियों पर हुए कुछ साइबर हमले चीन से हुए हैं जो सरकार द्वारा प्रायोजित हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 14:30