Last Updated: Monday, February 27, 2012, 15:43
लंदन : मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के बंद हो चुके अखबार ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ से जुड़े फोन हैकिंग मामले की पीड़िता रहीं गायिका चालरेती चर्च को छह लाख पाउंड बतौर हर्जाना मिला। बीबीसी के मुताबिक 26 साल की गायिका और उनके माता-पिता ने छह लाख पाउंड लेने पर सहमति जताई।
गायिका का कहना है कि न्यूज इंटरनेशनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के दौरान जो कुछ भी सामने आया, उससे मैं दुखी और निराश हो गई थी। उनका फोन उस वक्त हैक किया गया था, जब वह महज 16 साल की थीं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 21:13