हैकिंग मामले में मर्डोक पर मुसीबत - Zee News हिंदी

हैकिंग मामले में मर्डोक पर मुसीबत

लंदन : मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के बिटिश कारोबार को लगे एक नये झटके के तहत ब्रिटेन के संचार नियामक ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी। इससे पहले मर्डोक की कंपनी स्काई न्यूज ने स्वीकार किया था कि उसने जनता से जुड़े एक व्यक्ति के निजी ईमेल एकाउंट से हैकिंग की थी। इस बीच मर्डोक और उनके पुत्र को इस हफ्ते एक उच्च स्तरीय जांच के समक्ष पेश होना है।

 

ब्रिटेन स्थित मर्डोक की कंपनियों में समाचार एकत्र करने के अनैतिक तरीकों को लेकर कई जांच चल रही हैं। इनमें लेवसन जांच शामिल है, जिसके तहत मडरेक और उनके पुत्र जेम्स मडरेक को इस हफ्ते पेश होना है।
नियामक आफकाम के प्रवक्ता ने कहा, ‘आफकाम स्काई न्यूज के बयान से उठे निष्पक्षता और निजता के मुद्दों की जांच कर रहा है। बयान में स्काई न्यूज ने कहा था कि उसने अपनी समाचार पड़ताल के दौरान पूर्व अनुमति लिये बिना निजी ईमेल खाते तक अपनी पहुंच बनी। हम नतीजों को उपयुक्त समय पर सार्वजनिक करेंगे।’

 

लेवसन जांच के समक्ष आज पेश होते हुए स्काई न्यूज में समाचार प्रमुख जान रेले ने अलग से यह स्वीकार किया कि उनकी कंपनी ने जान डार्विन का ईमेल हैक करके कानून को तोड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 22:11

comments powered by Disqus