Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 11:21

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने आज भारत और अफगानिस्तान से कहा कि वे चक हैगल की कथित टिप्पणियों पर अपना रूख स्पष्ट करें। आज ही अमेरिका के नए रक्षा मंत्री बने हैगल ने अपने एक भाषण में कहा था कि वषरें से नयी दिल्ली पाकिस्तान के लिए समस्याएं उत्पन्न करने की खातिर अफगानिस्तान को सहायता दे रहा है।
हैगल ने उस भाषण में कहा, ‘‘कुछ वक्त से भारत ने अफगानिस्तान को हमेशा युद्ध के दूसरे मोर्चे :पाकिस्तान के साथ युद्ध का दूसरा मोर्चा: के रूप में इस्तेमाल किया है और भारत वषरें से पाकिस्तान की सीमा :अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा: पर उत्पन्न समस्याओं का वित्त पोषण कर रहा है ।’’ मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और भारतीय अधिकारियों से इस मुद्दे पर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान का मित्र रहा है और उसने हमेशा अफगानिस्तान के पक्ष में आवाज उठायी है। मलिक ने कहा, ‘‘मैं अफगानिस्तान से उसका रूख स्पष्ट करने को कह रहा हूं कि वह किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल नहीं है। हमने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है । मुझे आशा है कि उचित स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा ऐसा नहीं होने पर मैं भारत और अफगानिस्तान दोनों से माफी मांगने को कहूंगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 11:21