Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 16:42

काबुल : अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हैगल के अफगानिस्तान दौरे के बीच में ही आज सुबह काबुल में अफगान रक्षा मंत्रालय के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर साइकिल पर सवार था। यह हमला अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो बलों के लिए आतंकवादियों की चेतावनी है कि उनके समक्ष अभी बड़ी चुनौतियां हैं। अफगानिस्तान से अब विदेशी सैनिक जाने की तैयारी में हैं।
काबुल में हमले के बाद कुछ देर बाद खोस्ट शहर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया जिसमें एक पुलिसकर्मी और आठ लोग मारे गए। इनमें ज्यादातर बच्चे थे। खोस्त प्रांत की सरकार के प्रवक्ता बरियालई वाकमान ने इस हमले की जानकारी दी है।
हैगल कल काबुल पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम अब भी युद्ध लड़ रहे हैं।’’ तालिबान ने आज सुबह रक्षा मंत्रालय के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘‘यह हमला अमेरिका के रक्षा मंत्री के लिए संदेश है।’’ पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल ने कहा कि विस्फोट के समय हैगल शहर के दूसरे हिस्से में सुरक्षा बलों से बात कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 16:42