Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 06:13
पोर्ट ओ प्रिंस: हैती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस के दक्षिण में एक राजमार्ग पर एक ट्रक के पलट जाने से उस पर सवार कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई।
पेटिट गोआवे नगर में अस्पताल के निदेशक जोएल चार्ल्स ने फोन पर कहा, ‘अभी तक हमने 27 शवों की गिनती की है। गंभीर रूप से घायलों की मौत हो गई है और कई अन्य घायलों की हालत नाजुक है।’’ इससे पहले रिपोटरें में 20 के मारे जाने तथा 40 अन्य के घायल होने की जानकारी दी गई थी।
यह दुर्घटना कल उस समय हुई जब खुदरा व्यापारियों को लेकर जा रहा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर दुर्घटना का शिकार हो गया ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 11:49