Last Updated: Friday, February 22, 2013, 14:56

इस्लामाबाद : भारत के हैदराबाद शहर में हुए बम विस्फोटों की पाकिस्तान ने शुक्रवार को कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद से अंतरराष्ट्रीय शांति को सर्वाधिक खतरा है। विस्फोट में 16 लोग मारे गए हैं।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने बयान जारी कर कहा,‘पाकिस्तान पिछली रात भारत के हैदराबाद में बम विस्फोटों की कड़ी निंदा करता है जिसमें कई लोग मारे गए और कई अन्य जख्मी हो गए।’
उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी सभी रूपों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सर्वाधिक खतरनाक है। आतंकी कृत्य गैर न्यायोचित हैं चाहे उनका जो भी उद्देश्य हो।’
आतंकवाद से पीड़ित होने के कारण पाकिस्तान ‘भारत के लोगों के दुख और दर्द को पूरी तरह समझता और उनको साझा करता है।’ खान ने कहा,‘हम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 14:56