हैले पर अपमानजनक टिप्पणी, घिरे डेमोक्रेटिक नेता

हैले पर अपमानजनक टिप्पणी, घिरे डेमोक्रेटिक नेता

हैले पर अपमानजनक टिप्पणी, घिरे डेमोक्रेटिक नेता न्यूयार्क : दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की अमेरिकी रिपब्लिकन गर्वनर निक्की हैले पर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के एक नेता ने पार्टी के एक कार्यक्रम में अपमानजनक टिप्पणी की जिसकी चारों ओर से आलोचना हो रही है।

दक्षिण कैरोलिना में डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष डिक हरपूटलियन ने शुक्रवार को जेफरसन-जैक्सन रात्रि भोज में राज्य के गर्वनर पद के लिए पार्टी उम्मीदवार विन्सेंट शिहीन का परिचय देते हुए कहा, ‘अब से 18 महीनों के बाद उम्मीद के अनुसार वह निक्की हैले को उस जगह वापस पहुंचा देंगे जहां से वह आयी हैं।’

पार्टी में मौजूद लोगों ने हरपूटलियन की टिप्पणी पर हालांकि ठहाके लगाए और तालियां बजायीं लेकिन हैले के भारतीय मूल का होने की वजह से अब हरपूटलियन को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

उनकी टिप्पणी से ऐसा आभास मिला कि मानो अगर हैले चुनाव हार जाती हैं तो उन्हें अपने पूर्वजों के घर यानि भारत वापस जाना पड़ेगा।

हैले के प्रवक्ता रॉब गॉडफ्रे ने एक बयान में कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से यह परंपरा दक्षिण कैरोलिना की डेमोक्रेटिक पार्टी से आती दिख रही है।’ उन्होंने कहा, ‘सौभाग्यवश दक्षिण कैरोलिना के लोग हरपूटलियन और उनके जैसे लोगों से बेहतर हैं और हमें विश्वास है कि लगातार किए जा रहे उनके ऐसे नीचे स्तर के प्रयासों को वे लोग बेकार कर देंगे।’

हालांकि आलोचनाओं से घिरे डेमोक्रेटिक नेता ने बाद में स्पष्ट किया कि जब उन्होंने कहा कि ‘वह जहां से भी आयी हैं’ तो उनका मतलब लेजिंगटन काउंटी से था। 2010 में गर्वनर चुने जाने से पहले 41 वर्षीय हैले उपनगरीय कोलंबिया इलाके के लेजिंगटन काउंटी में रहती थीं और राज्य विधायिका में इसी क्षेत्र की प्रतिनिधि थीं।

उनके सिख माता-पिता भारत से अमेरिका आकर बसे थे। पिछले साल एक सम्मेलन में भी हरपूटलियन ने हैले के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना एडोल्फ हिटलर की प्रेमिका से करते हुए कहा था कि गर्वनर ‘बंकर में इवा ब्राउन की तरह पड़ी हुई हैं।’ उन्होंने इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 18:21

comments powered by Disqus