हैलोविन पार्टी के दौरान भगदड़, तीन की मौत

हैलोविन पार्टी के दौरान भगदड़, तीन की मौत

मेड्रिड : स्पेन की राजधानी मेड्रिड में एक ‘हैलोविन नाइट पार्टी’ के दौरान मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं। आपात सेवा के प्रवक्ता फर्नांडो प्राडो ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की इन महिलाओं की मौत जख्म और दिल का दौरा पड़ने से हुई।

एरेना मेड्रिड के पश्चिम में स्थित है, जहां दिन में हजारों लोग पार्टी के लिए इकट्ठे हुए। प्राडो ने बताया कि घायल महिलाओं की हालत गंभीर है। गौरतलब है कि हैलोविन पार्टी स्पेन में काफी मशहूर हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 00:41

comments powered by Disqus