Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 21:04
तेहरान : ईरान की मीडिया ने कहा है कि ईरानी सरकार ऑस्कर विजेता फिल्म ‘आरगो’ को लेकर हॉलीवुड के खिलाफ मुकदमे पर विचार कर रही है। स्थानीय अखबारों ने खबर दी है कि फ्रांसीसी वकील इसाबेल कातांत पेये इस संबंध में ईरानी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। इसको लेकर विचार किया जा रहा है कि कैसे और कहां मुकदमा किया जाए।
ईरानी अधिकारियों ने पिछले महीने ही ‘आरगो’ को खारिज करते हुए इसे सीआईए के पक्ष में बनाई गई फिल्म और ईरान के खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया था। यह फिल्म 1979 में तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास में बंधक बनाए गए छह अमेरिकी नागरिकों को बचाने की पृष्ठभूमि पर आधारित है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 21:04