Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 13:22
लंदन : जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की शासकीय महत्वाकांक्षाओं से सभी वाकिफ हैं, लेकिन अब उसके बारे में एक रोचक तथ्य सामने आया गया है।
इतिहासकारों का कहना है कि इस नाजी तानाशाह ने अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस में हॉलीवुड के निकट एक गोपनीय ठिकाना बना रखा था और वह यहीं से बैठकर पूरी दुनिया में हुकूमत करना चाहता था।
हिटलर ने यह ठिकाना अपने अमेरिकी समर्थकों की मदद से लॉस एंजेलिस की पहाड़ियों के बीच में बनवाया था। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे।
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सात दिसंबर, 1941 को पर्ल हार्बर पर बमबारी की गई। इसके बाद पुलिस ने हिटलर के इस गुप्त ठिकाने पर भी छापा मारा और इसे अपने कब्जे में लिया।
समाचार पत्र ‘संडे एक्सप्रेस’ के मुताबिक अब यह ठिकाना क्षतिग्रस्त हो गया है। यह स्थान मशहूर फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पेलबर्ग के मकान से एक मील की दूरी पर है। इसे आने वाले वक्त में घूमने के स्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इतिहासकार रैंडी यंग ने कहा, इसे ऐसे ठिकाने के रूप में विकसित किया जाना था, जहां से हिटलर अमेरिका और पूरी दुनिया पर शासन करता। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 18:52