Last Updated: Friday, March 30, 2012, 03:10
तेगुसिगाल्पा: होंडुरास में सशस्त्र कैदियों के बीच हुई झड़प के दौरान एक जेल में आग लग गई । इस घटना में कम से कम 18 लोगों के मरने की खबर है ।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कल हुई इस घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अभी कुछ हफ्ते पहले होंडुरास की एक अन्य जेल में आग लग जाने से 361 लोगों की मौत हो गई थी ।
सान प्रेडो सुला शहर के पुलिस आयुक्त याइर मेसा ने कल बताया कि दंगे पर काबू पा लिया गया है लेकिन राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा के प्रमुख अल्फोंसो मेदिना के अनुसार जेल के एक हिस्से पर अब भी कैदियों का कब्जा है जो हथगोलों से लैस हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 08:40