होस्नी मुबारक के खिलाफ सुनवाई 11 मई को

होस्नी मुबारक के खिलाफ सुनवाई 11 मई को

होस्नी मुबारक के खिलाफ सुनवाई 11 मई कोकाहिरा : मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक तथा उनके कार्यकाल में आंतरिक मामलों के मंत्री रहे हबीब अल-अदली के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की हत्या से संबंधित एक मामले में 11 मई को फिर से सुनवाई होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति के साथ-साथ उनके दो बेटों- गमाल और अला- तथा भगोड़े उद्योगपति हुसैन सलेम के खिलाफ भी वित्तीय भ्रष्टाचार तथा मुनाफाखोरी के आरोप में फिर से सुनवाई होगी।

मुकदमे की सुनवाई 13 अप्रैल को ही होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया, क्योंकि मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश ने स्वयं को सुनवाई से अलग कर लिया। इसके बाद यह मामला अपीली अदालत में पहुंचा। मुबारक को जून 2012 में प्रदर्शनकारियों को मरवाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। लेकिन उन्होंने इस फैसले को चुनौती दी थी, जिसे अपीली अदालत ने स्वीकार करते हुए मुबारक के खिलाफ फिर से सुनवाई के आदेश दिए थे।

काहिरा की अपीली अदालत ने सोमवार को इस मामले में मुबारक को पैरोल दिया था, लेकिन अन्य मामलों में लंबित जांच को देखते हुए उन्हें हिरासत में रखने का निर्देश दिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 13:28

comments powered by Disqus