ह्यूगो शावेज को जहर देकर मारा गया!

ह्यूगो शावेज को जहर देकर मारा गया!

ह्यूगो शावेज को जहर देकर मारा गया! ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

काराकस: वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की मौत पर काफी चर्चाएं हो रही हैं और अलटलों का बाजार गर्म है। बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरालेस ने कहा है कि `साम्राज्य` ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज को जहर दे दिया था।

शावेज का वेनेजुएला पर लंबे अर्से तक शासन रहा। दो वर्ष तक कैंसर से लडऩे के बाद 58 वर्ष की उम्र में वे कैंसर से हार गए और कैंसर ने उन्हें मौत की आगोश में सुला दिया। हालांकि वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति निकोलस मदुरो जो वर्तमान में कार्यकारी राष्ट्रपति हैं।

उन्होंने पहले ही शावेज की बीमारी के लिए वेनेजुएला के दुश्मनों को मौत का दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच का जिम्मा एक विशेष आयोग को सौंपा जा चुका है। मोरालेस, शावेज के अंतिम संस्कार में शामिल होने कराकस आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें शावेज की बीमारी की जानकारी थी, भले ही उन्होंने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। मोरालेस ने कहा, एक बार शावेज ने कॉफी की पेशकश की। इस दौरान शावेज के अंगरक्षकों ने आपत्ति जताई थी।

इस पर बोलोवियाई राष्ट्रपति ने कहा कि तब मेरे भाई शावेज ने अपने अंगरक्षकों से कहा कि तुम लोगों ने कैसे सोच लिया कि एवो मुझे जहर दे सकता है। उसके बाद उन्होंने कॉफी ले ली थी। मोरालेस ने ‘साम्राज्य’ के मतलब का खुलासा नहीं किया।

First Published: Monday, March 11, 2013, 10:57

comments powered by Disqus