1,16,000 वर्ग किमी क्षेत्र विदेशी कब्जे में - Zee News हिंदी

1,16,000 वर्ग किमी क्षेत्र विदेशी कब्जे में




नई दिल्ली : सरकार ने बुद्धवार को स्वीकार किया कि भारत का।,16,000 वर्ग किलोमीटर भूभाग पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के अवैध कब्जे में है। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि 1948 से जम्मू कश्मीर का लगभग 78,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है। इसके अलावा राज्य का लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र 1962 से चीन के अवैध कब्जे में है।

 

लोकसभा में मुरली मनोहर जोशी और अनंत कुमार हेगड़े के प्रश्न के लिखित उत्तर में कृष्णा ने कहा कि 1963 में तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा करार के तहत पाकिस्तान ने अधिकृत कश्मीर का अवैध रूप से 5,180 वर्ग किलोमीटर भारतीय भू-भाग चीन को सौंप दिया।

 

उन्होंने कहा, जहां तक बांग्लादेश का संबंध है, भारत का कोई भी क्षेत्र उसके कब्जे में नहीं है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे क्षेत्रों में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर पारंपरिक रूप से एक देश के लोगों का दूसरे देश के भू भाग पर कब्जा रहा है। इन्हें प्रतिकूल कब्जे के रूप में जाना जाता है।

 

विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार सीमा मसलों को भारत और संबंधित देश के बीच विशुद्ध रूप से द्विपक्षीय मामला मानती है। इन सीमा मसलों का समाधान करने के लिए संबंधित देशों के साथा भारत सरकार के स्थापित तंत्र है। इसमें किसी तीसरे पक्ष की न तो परिकल्पना की जा सकती है और न ही इसकी आवश्यकता है।  (एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 19:06

comments powered by Disqus