1.96 लाख करोड़ टैक्स वसूली शेष : कैग - Zee News हिंदी

1.96 लाख करोड़ टैक्स वसूली शेष : कैग

नई दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाले खुलासे में कहा कि सरकार को 1.96 लाख करोड़ रुपये कर की वसूली करनी है। करदाता की मृत्यु, कंपनी दिवालिया होने या बंद होने जैसे विभिन्न कारणों से इसमें 84 फीसदी राशि की वसूली नहीं की जा सकती।

 

संसद में पेश कैग की रिपोर्ट में कहा गया कि आयकर विभाग की 1.96 लाख करोड़ रुपये की बकाया मांग में से 84.3 फीसदी राशि जो करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये है, को वसूली न की जा सकने वाली मांग के रूप में पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली खान, उनके सहयोगी चंद्रिका टपुरिया और दिवंगत शेयर दलाल हर्षद मेहता पर बकाया कर वसूली नहीं की जा सकती।

 

इन तीनों पर कुल बकाया कर का 75 फीसदी यानी 1.16 लाख करोड़ रुपये बकाया है। कैग की रिपोर्ट में कहा गया कि हसन अली खान पर 50,345.73 करोड़ रुपये, चंद्रिका टपुरिया पर 20,540.83 करोड़ रुपये और हर्षद मेहता पर 15,944.38 करोड़ रुपये बकाया है और यह बकाया, व्यक्तियों पर बकाया कुल कर राशि का 74.57 फीसदी है। रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनियों पर 65,816.58 करोड़ रुपये का कर बकाया है।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 10:50

comments powered by Disqus