Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 03:48
नई दिल्ली : रवीन्द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में संगीत नाटक अकादमी ने आज कला-प्रदर्शन के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए 100 कलाकारों को टैगोर सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है।
कोलकाता में 25 अप्रैल को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान 50 कलाकारों को टैगोर रत्न से सम्मानित किया जाएगा जबकि शेष कलाकारों को टैगोर पुरस्कार से नवाजा जाएगा। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन भी 29 प्रख्यात व्यक्तियों और विद्वानों एवं नृत्य, संगीत और ड्रामा के 34 कलाकारों व गुरुओं को सम्मानित करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 09:18